11 एनडीआरएफ आरआरसी भोपाल की टीम द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया किया
आज दिनांक 30/11/19 को 11 वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल क्षेत्रीय अनुक्रिया केंद्र भोपाल (मध्यप्रदेश ) की टीम द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय भोपाल में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें एनडीआरएफ के डिप्टी टीम लीडर ने एनडीआरएफ का परिचय तथा इसके कार्यो के बारे में बताया। एनडीआरएफ टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी क्या है,स्कूल सेफ्टी प्लान तथा इसके महत्व के बारे में बताया इसके साथ-साथ टीम द्वारा आग लगने,भूकंप आने की स्थिति में क्या किया जाए और इस आपदा की घड़ी में अपने आप को किस प्रकार से सुरक्षित बचाया जाए के बारे में भी बताया किसी दुर्घटना के समय चोट लगने घायल होने हड्डी टूटने की स्थिति में इसका प्राथमिक उपचार किस प्रकार से किया जाए के बारे में भी बताया तथा बच्चों को इसका अभ्यास भी कराया तथा घरेलू साधनों द्वारा फ्लोटिंग डिवाइस किस प्रकार से बनाए जाएं के बारे में भी बताया। किसी इमरजेंसी की स्थिति में स्कूल की बिल्डिंग में फंसे हुए बच्चों को किस प्रकार से इमरजेंसी और नॉन इमरजेंसी मूव द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला जाए के बारे में भी बताया तथा इसका ड्रिल भी कराया इस प्रोग्राम वहां उपस्थित अध्यापकों तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस प्रोग्राम की बहुत सराहना की।
इस प्रोग्राम के मौके पर NDRF डिप्टी टीम लीडर उपनिरीक्षक हरपाल सिंह ,सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार , शासकीय माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती जयश्री वर्मा एवं स्कूली स्टॉफ तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे I